modi

modi
PM Narendra Modi

Wednesday, June 17, 2015

कमजोर मॉनसून : चुनौतियों को अवसर में बदलने की पीएम मोदी की तैयारी

नई दिल्ली: इस साल मॉनसून के कमजोर रहने की भविष्यवाणी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 'चुनौती' को एक 'अवसर' में बदला जाना चाहिए और सिंचाई के अन्य तरीकों पर गौर किया जाना चाहिए। उन्होंने इसी संदर्भ में अल्पकालिक उपाय के रूप में खेतों में तालाब बनाए जाने के कार्यक्रम को मजबूती से चलाने पर जोर दिया।

मोदी ने 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए देश के सिंचाई नेटवर्क को बढ़ाने के लिए बहु-आयामी रणनीति तेजी से अपनाये जाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार मौसम विभाग के इस साल कमजोर मानसून के अनुमान के संदर्भ में मोदी ने अधिकारियों से सामान्य से कमजोर बारिश की 'चुनौती को एक अवसर के रूप में लेने को कहा।' उन्होंने सिंचाई क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था, वित्तीय व्यवस्था तथा प्रौद्योगिकी के उपयोग पर नए तरीके से विचार करने को कहा है ताकि निर्णय लेने की प्रक्रिया अपेक्षाकृत छोटी, अधिक व्यापक हो तथा जिससे किसानों के लिए परिणाम जल्दी प्राप्त हों।

प्रधानमंत्री ने देशभर में खेतों में तालाब बनाने के लिए सघन अल्पकालिक प्रयास की वकालत की।

उन्होंने कहा कि सिंचाई योजना को जिला स्तर पर तैयार किए जाने की जरूरत है और सिविल सेवा के युवा अधिकारियों से जिला स्तरीय सिंचाई योजना का प्रस्ताव देने को कहना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने भूजल स्तर में लगातार गिरावट को रेखांकित करते हुए कहा कि इसकी वजह से खेती की पद्धति में बदलाव जरूरी हो गया है। सिंचाई के विस्तार को सभी राज्यों में फसलों की खेती के स्वरूप के व्यापक मूल्यांकन के साथ जोड़ा जाए। साथ ही विवेकपूर्ण तरीके से टपक और छिड़काव (ड्रिप और स्प्रिंकल) जैसे आधुनिक एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का मिला-जुला उपयोग किया जाए।

देश भर में विभिन्न परंपरागत सिंचाई प्रणाली के विस्तृत अध्ययन का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों के युवा शोधकर्ताओं को सिंचाई नीति योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

पीएमओ के बयान के अनुसार कुछ राज्यों में भूमिगत जल स्तर में कमी को देखते हुए फसल प्रतिरूप में तत्काल बदलाव जरूरी हो गया है। उन्होंने मक्का और मक्के में मूल्य वर्धन के उपायों का आह्वान किया ताकि यह किसानों के लिये ज्यादा आकर्षक हो।

बैठक में जल संसाधन मंत्री उमा भारती, ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह और कृषि राज्यमंत्री संजीव बालयान के अलावा कृषि, जल संसाधन, ग्रामीण विकास और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे

रूस के साथ खास रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं : पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रूस दिवस' के अवसर पर वहां के लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच के खास रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं।

पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, रूस दिवस पर रूस के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी ने कहा, "रूस के प्यारे भाइयों और बहनों, रूस दिवस के मौके पर मैं आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत और रूस के बीच विशिष्ट संबंध हैं, जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और यह दोनों देशों की जनता के बीच प्रगाढ़ मित्रता से दिखता है।

उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच विशेष एवं गौरवान्वित रणनीतिक साझेदारी आने वाले समय में और भी प्रासंगिक होगी। एक बार फिर रूस दिवस पर मेरी शुभकामनाएं।"

बिहार में सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी बीजेपी, पीएम मोदी ही होंगे चेहरा

नई दिल्ली/पटना: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सत्ता की लड़ाई तेज होती जा रही है। आरजेडी और जेडीयू गठबंधन जहां नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुका है, वहीं बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि बिहार में बीजेपी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। पीएम मोदी ही बीजेपी का चेहरा होंगे, जिसे लेकर बीजेपी चुनाव में उतरेगी।

अनंत कुमार ने कहा कि उन लोगों का चेहरा (नीतीश और लालू का चेहरा) जंगल राज का हो चुका है। हमारा जो चेहरा है वह नरेंद्र भाई के नेतृत्व में सुशासन और स्वराज का चेहरा है.... इसलिए लोग इस चेहरे को अपनाएंगे।

इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले जेडीयू महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि भाजपा के पास बिहार में नीतीश कुमार का मुकाबला करने के लिए कोई चेहरा इस समय नहीं है। अब वह दिल्ली की तर्ज पर वहां भी किसी किरण बेदी की तलाश में है। परंतु इतना कहना चाहता हूं कि जो हाल दिल्ली में किरण बेदी का हुआ वही हाल बिहार में भाजपा की किसी दूसरी ‘किरण बेदी’ का भी होगा।

त्यागी ने कहा कि भाजपा बार-बार कह रही है कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। यह पहला मौका होगा जब विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मेरा सवाल भाजपा से यह है कि क्या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बिहार का मुख्यमंत्री बनेंगे? हाल ही में ‘धर्मनिरपेक्ष गठबंधन’ के दलों जदयू, राजद, कांग्रेस और राकांपा की ओर से नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।

नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च, सीधे जुड़ें पीएम मोदी से

नई दिल्ली: अपनी डिजिटल मौजूदगी को और पुख्ता बनाने की पहल के तहत प्रधानमंत्री ने बुधवार को 'नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप' पेश किया जिसके माध्यम से जरूरी जानकारी तत्काल अपडेट करने के साथ उनसे सीधा मैसेज और ई-मेल प्राप्त करने का भी मौका मिल सकेगा।

एंड्रायड आधारित इस एप्लीकेशन का मकसद लोगों को उनसे सीधा संवाद करने का मौका प्रदान करने और विचारों एवं सुझावों को साझा करने का मौका प्रदान करना है।

मोदी ने ट्विट किया, 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पेश किया। आइए, मोबाइल से जुड़े रहें। इस मोबाइल ऐप में कई नवोन्मेषी विशेषताएं हैं। आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस बारे में फीडबैक का स्वागत है।'

इस एप्लीकेशन के ब्यौरे में कहा गया है, 'इस ऐप को डाउनलोड करें और किसी भी समय और कहीं भी ताजा आपडेट प्राप्त करें। नरेंद्र मोदी ऐप की विशेषताओं में ताजा समाचार एवं अपडेट प्राप्त करने से लेकर प्रधानमंत्री से सीधे ई-मेल और मैसेज प्राप्त करना और प्रधानमंत्री से मन की बात करना शामिल है।'

नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के ब्यौरे में आगे कहा गया है कि छोटे काम, बड़ी संतुष्टि : काम करके चिह्न हासिल करें। इस ऐप के जरिये प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का मौका प्राप्त करने के साथ विचारों एवं सुझावों को भी साझा किया जा सकता है। इस पर मोदी के ताजा विचारों एवं उनके ब्लॉग भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

इसमें कहा गया है, 'बायोग्राफी खंड में विशिष्ट कारकों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अधिक जानें, इसके जरिये उनकी शासन से जुड़ी पहल और उपलब्धियों के बारे में भी जान सकते हैं।'

इस ऐप के बारे में कहा गया है कि भारत की वैश्विक मान्यता को और बेहतर बनाने के प्रयासों और सुशासन से लोगों का जीवन कैसे बेहतर बन सकता है, इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के बारे में जानें।