modi

modi
PM Narendra Modi

Wednesday, June 17, 2015

नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च, सीधे जुड़ें पीएम मोदी से

नई दिल्ली: अपनी डिजिटल मौजूदगी को और पुख्ता बनाने की पहल के तहत प्रधानमंत्री ने बुधवार को 'नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप' पेश किया जिसके माध्यम से जरूरी जानकारी तत्काल अपडेट करने के साथ उनसे सीधा मैसेज और ई-मेल प्राप्त करने का भी मौका मिल सकेगा।

एंड्रायड आधारित इस एप्लीकेशन का मकसद लोगों को उनसे सीधा संवाद करने का मौका प्रदान करने और विचारों एवं सुझावों को साझा करने का मौका प्रदान करना है।

मोदी ने ट्विट किया, 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पेश किया। आइए, मोबाइल से जुड़े रहें। इस मोबाइल ऐप में कई नवोन्मेषी विशेषताएं हैं। आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस बारे में फीडबैक का स्वागत है।'

इस एप्लीकेशन के ब्यौरे में कहा गया है, 'इस ऐप को डाउनलोड करें और किसी भी समय और कहीं भी ताजा आपडेट प्राप्त करें। नरेंद्र मोदी ऐप की विशेषताओं में ताजा समाचार एवं अपडेट प्राप्त करने से लेकर प्रधानमंत्री से सीधे ई-मेल और मैसेज प्राप्त करना और प्रधानमंत्री से मन की बात करना शामिल है।'

नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के ब्यौरे में आगे कहा गया है कि छोटे काम, बड़ी संतुष्टि : काम करके चिह्न हासिल करें। इस ऐप के जरिये प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का मौका प्राप्त करने के साथ विचारों एवं सुझावों को भी साझा किया जा सकता है। इस पर मोदी के ताजा विचारों एवं उनके ब्लॉग भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

इसमें कहा गया है, 'बायोग्राफी खंड में विशिष्ट कारकों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अधिक जानें, इसके जरिये उनकी शासन से जुड़ी पहल और उपलब्धियों के बारे में भी जान सकते हैं।'

इस ऐप के बारे में कहा गया है कि भारत की वैश्विक मान्यता को और बेहतर बनाने के प्रयासों और सुशासन से लोगों का जीवन कैसे बेहतर बन सकता है, इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के बारे में जानें।

No comments:

Post a Comment