modi

modi
PM Narendra Modi

Wednesday, December 17, 2014

मोदी का चुनावी अभियान






Narendra Modi News,Narendra Modi News paper ,Narendra Modi  updated news,Narendra Modi updates,Narendra Modi event,Narendra Modi rally ,Narendra Modi wallpaper,Narendra Modi picture,Narendra Modi images,Narendra Modi stores

झारखंड में मची रही लूट की स्पर्धाः मोदी

झारखंड के दुमका में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं। इतने वर्षों में कांग्रेस को आदिवासियों की याद नहीं आई। पीएम ने कहा कि झारखंड में लूट की स्पर्धा मची हुई है। अस्थिर व कमजोर सरकार की वजह से झारखंड बदहाल हुआ है। अब इस बदहाली से निकलने का समय आ गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि संथाल परगना भगवान राम के जमाने से है। लेकिन यहां के विकास के लिए कांग्रेस ने 60 वर्षों में कुछ भी नहीं किया। यहां के आदिवासी आज भी गरीबी के दलदल से नहीं निकल पाए हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने आदिवासियों की सुध ली और अलग आदिवासी मंत्रालय बनाया।
मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह अनाप-शनाप बोल रही है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाए और राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि सरकार की तिजोरी पर गरीबों का हक है। झारखंड में वह क्षमता है कि वह पूरे देश का अंधेरा दूर कर सकता है।
झारखंड में बाप-बेटे की सरकार ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरी। जनता उन्हें इस बार सबक सिखाए। उन्होंने कहा कि घर में कोई बच्चा गलती करता है तो मां-बाप उन्हें सजा देते हैं उसी तरह अब वही सजा आप उन्हें दें। आप इवीएम पर कमल के निशान पर बटन दबाकर इन लूटने वालों को सबक सिखाएं।

मोदी बोले, 'जम्‍मू-कश्‍मीर का सपना जरूर पूरा होगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को कड़वे अतीत को भुला, जाति-बिरादरी, अपने-पराए से ऊपर उठकर, जम्मू कश्मीर के विकास, सुखद भविष्य और एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस बार बदलाव की लहर है। पहली बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी चुनाव प्रक्रिया में रुचि लेते हुए वोट डालने निकली हैं।
यह जागरुकता भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाएगी। वह कठुआ जिले के संगेढ़ (बिलावर) में आज भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। लगभग 24 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, नेकां और पीडीपी को आड़े हाथ लेते हुए राज्य की हर समस्या की जड़ इन तीन दलों की वशंवादी,परिवारवादी सियासत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में क्या हुआ, उसे भूल जाइए। आने वाले दिनों में क्या करना है, उसके लिए मतदान करिए। पहली बार जम्मू-कश्मीर में लोग एक साथ अपने भविष्य का फैसला करने के लिए आगे आए हैं। पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस ताकत को महसूस किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जाति-बिरादरी, अपने और पराए से ऊपर उठकर मतदान करिए। जम्मू कश्मीर का नौजवान रोजगार चाहता है, यहां लोग विकास चाहते हैं। जाति-बिरादरी की बात शादी विवाह में मददगार हो सकती हे, रोजगार और विकास में नहीं। उन्होंने कांग्रेस, नेकां और पीडीपी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा पहले किसने, उसके बाद किसने और फिर किसने राज्य को लूटा।
पीएम ने कहा कि इन तीनों ने ही बार-बार सरकार बनाई। लोग इनसे पूरी तरह ऊब चुके हैं, भ्रष्टाचार से तंग आ गए हैं और उन्हें पहली बार लगा है कि उनके साथ खड़ा होने के लिए अब कोई आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की परेशानी भ्रष्टाचार, कुशासन और परिवारवाद है। इन्होंने राज्य और देश को बरबाद कर दिया है। वंशवाद और परिवारवाद ने लोकतंत्र की जड़ों में दीमक लगा दी है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को भी वंशवाद से मुक्ति चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा तो यही परिवार यही बाप-बेटा, बाप-बेटी राज करते रहेंगे, आपके बेटों-बेटी का नंबर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का लोकतंत्र है, यह लोकतंत्र की ताकत है कि आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बना है। जम्मू कश्मीर के लोग अगर उज्जवल भविष्य चाहते हैं, वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी उच्च पदों पर पहुंचे तो उन्हें इस वंशवाद को समाप्त करना होगा। लोकतंत्र के सिवाय उनके पास कोई चारा नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को सबक सिखाने पर जोर देे हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही अवसरवादी सियासत खेली है। उसने कभी भी नहीं चाहा कि जम्मू कश्मीर में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने। जम्मू का सबसे ज्यादा नुकसान ही कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस के खेल का सबसे ज्यादा शिकार जम्मू के लोग ही बने हैं। कश्मीर में लोग इसे पांव नहीं पसारने दे रहे। कांग्रेस के डीएनए में ही अन्याय है। उन्होंने कहा कि जब तक लोग इन दलों को नहीं निकालेंगे यह अन्याय चलता ही रहेगा। जम्मू संभाग की 22 सीटें बहुत अहम हैं। इन सीटों पर ही कांग्रेस यहां सियासत करती रही है। कश्मीर में लोगों ने उसे कभी नहीं टिकने दिया। जम्मू के लोग भी अब इसे पहचानें। कांग्रेस हारने वाली है, लेकिन यह ऐसे हारे कि अगले 50 साल तक इन्हें जगह न मिले। इसके लिए जरुरी है कि इनके लिए हर गांव की मतपेटियां खाली निकलें। आप भाजपा को इन 22 सीटों पर जिताइए। एक स्वच्छ, विकास और काम करने वाली स्थिर सरकार बनाइए। उन्होंने इस दौरान जम्मू कश्मीर में बदलाव के प्रति लोगों की चाह का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पहले भी चुनावों के समय आता था। लेकिन इस बार अजब दृश्य देख रहा हूं। पहली बार यहां महिलाओं की इतनी बड़ी तादाद देख रहा हूं। कश्मीर में भी बड़ी संख्या में महिलाएं बुर्का पहनकर चुनावी रैलियों में आई, वोट डालने भी पहुंची।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं में यह जागरुकता भारत में लोकतंत्र को मजबूत बनाएगी। मैं मां-बहनों को प्रणाम करता हूं। माता-बहनो जो मुझे रक्षा क्वच दिया है, मैं उसके लिए आभारी हूं। आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के लोगों में बदलाव के प्रति चाह देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनियाके राजनीतिक पंडितो का ध्यान जम्मू कश्मीर के चुनावों पर है। पूरी दुनिया इन चुनावों को बारीकी से देख रही है। यहां लोगों ने 70 प्रतिशत मतदान कर पूरी दुनिया को चकित कर दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र, पश्मीना उद्योग, केसर उत्पादन को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि मैं पहाड़ का पानी और जवानी की पुरानी कहावत को बदलना चाहता हूं। यहां के पानी से अगर बिजली पैदा की जाए तो यहां के हर नौजवान को रोजगार मिलेगा, पूरा हिंदोस्तान बिजली से रोशन होगा। पर्यटन से हर छोटा बड़ा आदमी, चायवाला भी कमाता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन में रोजगार की खूब संभावना है। इससे हरेक कमाता है। हमने कई देशों के लिए वीजा ऑन अराइवल किया। यह फैसला पहले भी लिया जा सकता था। लेकिन इसके लिए हिम्मत चाहिए था। भाजपा की सरकार बनी तो हम जम्मू कश्मीर में पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप यहां भाजपा की एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाइए। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं आपके सपनों को पूरा करुंगा,आपके सपने पूरे होंगे, हिंदोस्तान के सपने पूरे होंगे।
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को जम्मू के 11, राजौरी के चार और कठुआ के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। मौजूदा समय में इन 20 सीटों में भाजपा के पास 11 और कांग्रेस के पास पांच सीटें हैं।

Narendra Modi News,Narendra Modi News paper ,Narendra Modi  updated news,Narendra Modi updates,Narendra Modi event,Narendra Modi rally ,Narendra Modi wallpaper,Narendra Modi picture,Narendra Modi images,Narendra Modi stores

मोदी गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे गए राजनेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे गए राजनेता रहे, जबकि लोकसभा चुनाव ट्रेडिंग टॉपिक्स में शीर्ष पर रहा। सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गूगल इंडिया के वार्षिक 'ईयर इन सर्च' के अनुसार भारत में दूसरे टॉप ट्रेंड्स फीफा 2014, आइ फोन 6, गेट 2015 और नरेंद्र मोदी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सलमान खान और कैटरीना कैफ से भी ज्यादा खोजे गए। गूगल के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई राजनेता बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से ज्यादा खोजा गया है।
सबसे ज्यादा खोजे गए
इस साल टॉप सर्च कैटेगरी में आइआरसीटीसी शीर्ष पर रहा। इसके बाद फ्लिपकार्ट, एसबीआइ ऑनलाइन, स्नैपडील और पीएनआर स्टेटस का स्थान रहा।
सनी लियोन का भी रहा जलवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सनी लियोन इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई शख्सियत रहीं। इस मामले में वह सलमान खान, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से आगे रहीं। क्रिकेटरों में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर शीर्ष पर कब्जा जमाया। वहीं सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्म में बॉलीवुड थ्रिलर रागिनी एमएमएस 2 शीर्ष पर रही तो पापुलर गानों में फिल्म बैंग-बैंग का टाइटल ट्रैक और हनी सिंह का ब्लू आइज सबसे ज्यादा खोजा गया।
Narendra Modi News,Narendra Modi News paper ,Narendra Modi  updated news,Narendra Modi updates,Narendra Modi event,Narendra Modi rally ,Narendra Modi wallpaper,Narendra Modi picture,Narendra Modi images,Narendra Modi stores 

गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए मोदी और सनी लियोन!

 2014 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। खास बात यह है कि लोकप्रियता के मामले में सनी लियोन प्रधानमंत्री मोदी पर भारी पड़ी और उन्हें गूगल पर पीएम से ज्यादा सर्च किया गया।
ये भी पढ़ेंः इस हीरोइन के बेटे के साथ 'वन नाइट स्टैंड' करेंगी सनी लियोन 
गूगल इंडिया के वार्षिक 'ईयर इन सर्च' के अनुसार 2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रही सनी लियोन जबकि दूसरे नंबर पर हैं मोदी।
Narendra Modi News,Narendra Modi News paper ,Narendra Modi  updated news,Narendra Modi updates,Narendra Modi event,Narendra Modi rally ,Narendra Modi wallpaper,Narendra Modi picture,Narendra Modi images,Narendra Modi stores

पीएम का कोरग्रुप को संकेत, झुकने की जरूरत नहीं

शीतकालीन सत्र के बचे हुए चार दिनों में अब भाजपा आक्रामक ही रहेगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इसका संकेत मंत्रियों को दिया जा चुका है। अपने खास मंत्रियों के साथ बैठक में मोदी ने दिल की बात रखते हुए कहा कि सरकार ने ऐसी कोई गलती या पाप नहीं किया है जिस पर झुकने की जरूरत हो।
भाजपा की ओर से अब कांग्रेस व दूसरे दलों के पुराने तथ्य रखे जाने लगे हैं तो वह यूं ही नहीं है। बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री मंत्री वेंकैया नायडू ने जवाहर लाल नेहरू का पत्र दिखाया था जिसमें उन्होंने ज्योतिष पर विश्वास की बात कही थी। दरअसल, प्रधानमंत्री ने ही अपने मंत्रियों को कहा कि पूरे रिसर्च के साथ केवल तथ्यों पर अपनी बात रखें और विपक्षी दलों को जवाब भी दें।
बताते हैं कि उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सत्ताधारी सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे दल के रूप में पेश करना चाहते हैं जो पुरातनपंथी और रूढ़ीवादी है। यह एक एजेंडा के तहत हो रहा है। लिहाजा भाजपा को इसका जवाब तथ्यों के आधार पर ही देना चाहिए। यही कारण था कि बुधवार को मंत्रियों की फौज मैदान में थी और कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर हमला हुआ। माना जा रहा है कि भाजपा संसदीय दल के लिए भी अलग से रिसर्च टीम बनेगी।
Narendra Modi News,Narendra Modi News paper ,Narendra Modi  updated news,Narendra Modi updates,Narendra Modi event,Narendra Modi rally ,Narendra Modi wallpaper,Narendra Modi picture,Narendra Modi images,Narendra Modi stores