modi

modi
PM Narendra Modi

Wednesday, December 17, 2014

मोदी गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे गए राजनेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे गए राजनेता रहे, जबकि लोकसभा चुनाव ट्रेडिंग टॉपिक्स में शीर्ष पर रहा। सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गूगल इंडिया के वार्षिक 'ईयर इन सर्च' के अनुसार भारत में दूसरे टॉप ट्रेंड्स फीफा 2014, आइ फोन 6, गेट 2015 और नरेंद्र मोदी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सलमान खान और कैटरीना कैफ से भी ज्यादा खोजे गए। गूगल के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई राजनेता बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से ज्यादा खोजा गया है।
सबसे ज्यादा खोजे गए
इस साल टॉप सर्च कैटेगरी में आइआरसीटीसी शीर्ष पर रहा। इसके बाद फ्लिपकार्ट, एसबीआइ ऑनलाइन, स्नैपडील और पीएनआर स्टेटस का स्थान रहा।
सनी लियोन का भी रहा जलवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सनी लियोन इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई शख्सियत रहीं। इस मामले में वह सलमान खान, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से आगे रहीं। क्रिकेटरों में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर शीर्ष पर कब्जा जमाया। वहीं सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्म में बॉलीवुड थ्रिलर रागिनी एमएमएस 2 शीर्ष पर रही तो पापुलर गानों में फिल्म बैंग-बैंग का टाइटल ट्रैक और हनी सिंह का ब्लू आइज सबसे ज्यादा खोजा गया।
Narendra Modi News,Narendra Modi News paper ,Narendra Modi  updated news,Narendra Modi updates,Narendra Modi event,Narendra Modi rally ,Narendra Modi wallpaper,Narendra Modi picture,Narendra Modi images,Narendra Modi stores 

No comments:

Post a Comment